Hair Care: Curd for Hair | दही में इन 3 चीज़ों को मिलाने से बाल हो जाएंगे Shiny | Boldsky

2018-06-30 908

Curd can also be used to reduce hair fall, as it helps to provide proper nutrients and nourishment required by the follicle to boost the growth of hair. Curd is full of nutrients and hence it can help to stop hair fall.


दही स्‍वास्‍थ के हिसाब से काफी अच्‍छी मानी जाती है। पर क्‍या आप जानती हैं कि दही बालों तथा त्‍वचा के लिये भी काफी अच्‍छी होती है। यह बालों के लिये एक प्राकृतिक कंडीशनर है। बस इसे पूरे बालों में लगाइये और शावर कैप पहन लीजिये, जिससे दही बहे ना। फिर इसे 30 मिनट के लिये छोड़ कर बालों को धो लीजिये।